फरार अभियुक्त के घर बिस्फी पुलिस ने चिपकाया इशितहार

179

फरार अभियुक्त के घर बिस्फी पुलिस ने चिपकाया इशितहार

बिस्फी थाना क्षेत्र के भरण टोल निवासी काण्ड संख्या 14/06 के अभियुक्त शिव शंकर सदाय, पिता – कुंजी सदाय, गिरफ़्तारी के डर से लगातार फरार चल रहे हैं, इसी सम्बन्ध मे न्यायालय से निर्गत इशितहार को बिस्फी पुलिस ने वारंटी शिवशंकर सदाय के घर के मुख्य गेट पर चिपकाया मौके पर बिस्फी थाना एएसआई सुरेश चौधरी एवें अन्य पुलिस के जवान मौजूद थे.