फायरिंग, पथराव, आगजनी: दिल्ली में हिंसा की 6 तस्वीरें

557

उत्तर-पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद और मौजपुर इलाके में 24 फरवरी को नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के समर्थक और विरोधी गुटों के बीच झड़प के बाद तनाव की स्थिति बन गई. इन इलाकों में जमकर पथराव हुआ, कुछ जगह गोली चलने की भी खबर है. साफ है इन इलाकों में हालात सामान्य नहीं रह गए हैं. इसी झड़प में दिल्ली पुलिस के एक हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है. हेड कांस्टेबल रतन लाल सहायक पुलिस आयुक्त के कार्यालय से जुड़े हुए थे. एक प्रदर्शनकारी हवा में बंदूक लहराता भी नजर आया.

तनाव की स्थिति को देखते हुए जाफराबाद, मौजपुर, बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एनक्लेव और शिव विहार मेट्रो स्टेशनों पर एंट्री और एग्जिट को बंद कर दिया गया है. सभी ट्रेनें वेलकम मेट्रो स्टेशन पर खत्म होंगी.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में सीएए समर्थकों की भीड़ हाथों में लाठी लिए
उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में सीएए समर्थकों की भीड़ हाथों में लाठी लिए (Photo: PTI)
दिल्ली के जाफराबाद में CAA समर्थक और CAA विरोधी गुटों में झड़प
दिल्ली के जाफराबाद में CAA समर्थक और CAA विरोधी गुटों में झड़प (Photo: PTI)
CAA विरोधी और CAA समर्थकों   एक प्रदर्शनकारी पिस्तौल दिखाता हुआ
CAA विरोधी और CAA समर्थकों एक प्रदर्शनकारी पिस्तौल दिखाता हुआ (Photo: PTI)
मौजपुर इलाके में प्रदर्शनकारी कार को तहस नहस करते हुए
मौजपुर इलाके में प्रदर्शनकारी कार को तहस नहस करते हुए (Photo: PTI)
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हुआ जमकर पथराव
उत्तर पूर्वी दिल्ली के जाफराबाद इलाके में हुआ जमकर पथराव (Photo: PTI)
जाफराबाद इलाके में आगजनी की तस्वीरें
जाफराबाद इलाके में आगजनी की तस्वीरें (Photo: PTI)