फिर बढ़ी तल्खी? अमेरिका के विदेश मंत्री ने रद्द की उत्तर कोरिया की यात्रा

420

नई दिल्ली: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरियाई प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रकीरण पर अपर्याप्त प्रगति और व्यापारिक संबंधों में तल्खी के चलते चीन की ओर से समर्थन की कमी का उल्लेख करते हुए अपने विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ की अगले हफ्ते प्रस्तावित उत्तर कोरिया यात्रा अचानक रद्द कर दी है. यात्रा रद्द करने का ट्रम्प का फैसला ऐसे समय आया है जब कल ही पोम्पिओ ने कहा था कि उत्तर कोरिया के लिए नवनियुक्त विशेष प्रतिनिधि स्टीव बीगन और वह ‘‘अपने उद्देश्य की दिशा में और भी कूटनीतिक प्रगति करने के लिए’’ अगले हफ्ते उत्तर कोरिया की यात्रा करेंगे.

ट्रम्प ने कल ट्वीट किया, ‘‘मैंने विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ से कहा है कि वह इस समय उत्तर कोरिया की यात्रा न करें क्योंकि मुझे लगता है कि कोरिया प्रायद्वीप के परमाणु निरस्त्रीकरण के मुद्दे पर हम पर्याप्त प्रगति नहीं कर रहे हैं.’’    उन्होंने कहा कि व्यापार के संबंध में चीन के साथ अमेरिका के कड़े रुख के चलते उन्हें नहीं लगता कि बीजिंग परमाणु निरस्त्रीकरण की प्रक्रिया में मदद कर रहा है.

ट्रम्प ने कहा कि पोम्पिओ निकट भविष्य में उत्तर कोरिया जाने को लेकर आशान्वित हैं, काफी संभावना है कि चीन के साथ अमेरिका के व्यापारिक संबंधों के समाधान के बाद. अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘साथ ही, मैं अपनी ओर से अध्यक्ष किम के प्रति सम्मान व्यक्त करना चाहूंगा. मैं उनसे जल्द मिलने की उम्मीद करता हूं.’’