बारिश में कोविड वैक्सीनेशन के लिए कीचड़ में घंटो खरी रही महिलाएं। कइयों को बिना वैक्सीनेशन ही लौटना परा।

1493

एमएममधुबनी (खजौली)सुक्रवार को वैक्सीनेशन सेंटर पर नियमित रूप से टीका उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कभी कभार वैक्सीन उपलब्ध होने के कारण हजारों की संख्या में लोगों का हुजूम उमड़ पड़ता है। जिसके कारण न तो सोशल डिस्टेंस का पालन हो पाता है और नहीं सभी लोगो को टिका ही लग पाता है। सुबह से ही केंद्र पर लोगों का भीड़ जुटना शुरू हो जाता है। टिका लगवाने के लिए लोग कीचड़ व बारिश में धक्का मुक्की खाते हुए कतार में खड़ा रहते हैं। बीएमसी काली चरण झा ने बताया की सीएचसी खजौली में 60 भाईल से 600 लोगों को और उच्च माध्यमिक विद्यालय गबड़ौरा मेे 30 भाईल से 300 लोगों को टिका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। मौके पर उपस्थि स्वास्थ्य कर्मी एनएम उषा देवी, मीणा प्रभात, सबनम सिंहा, सरिता कुमारी, गुड्डू कुमार, प्रकाश कुमार सहित अन्य मौजूद थे।