बिस्फी।प्रखंड नरसाम बाजार स्थित जन जीवक कल्याण संघम (आरएमपी) ग्रामीण चिकित्सक संगठन के प्रखंड कार्यालय परिसर में चुनावी बैठक का आयोजन

666

बिस्फी।प्रखंड क्षेत्र के नरसाम बाजार स्थित जन जीवक कल्याण संघम (आरएमपी) ग्रामीण चिकित्सक संगठन के प्रखंड कार्यालय परिसर में जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम पंजियार की अध्यक्षता में एक चुनावी बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन जिला मीडिया प्रभारी डॉ सत्यनारायण यादव ने किया।नये कमेटी का गठन जिलाध्यक्ष डॉ घनश्याम पंजियार, जिला मीडिया प्रभारी डॉ सत्यनारायण यादव, जिला महासचिव डॉ असलम, अनुमंडल अध्यक्ष डॉ रामवतार रमण के देख-रेख में किया गया।प्रखंड के सभी ग्रामीण

चिकित्सकों के सर्वसम्मति से संयोजक के पद पर डॉ सत्यनारायण यादव,संरक्षक आंनद कंद साह, अध्यक्ष डॉ घनश्याम पंजियार, उपाध्यक्ष डॉ वजीफूर अहमद,उप संरक्षक डॉ शकील अहमद, कोषाध्यक्ष डॉ आंनद कुमार पुरवे, सचिव डॉ असलम,कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ मुकेश कुमार, कार्यकारी अध्यक्ष डॉ शिव शंकर ठाकुर, प्रवक्ता डॉ विजय शर्मा,एवं सलाहकार डॉ मोती रमण को बनाया गया है। सभी नवनिर्वाचित प्रखंड पदाधिकारियों को माला पहनाकर पद का कमान सौंपा गया है।साथ ही साथ पंचायत अध्यक्ष पद का भी चुनाव किया गया।मौके पर डॉ शंकर मंडल,डॉ साधु यादव, डॉ उमेश कुमार,सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण चिकित्सकों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई दिया।