बिस्फी के बरदहा गांव में लगा कोविड टीकाकरण कैंप, मुस्लिम समुदाय में टीकाकरण के प्रति दिखा उत्साह।

743

कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर मुस्लिम समुदाय में टीका के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला, टीका एक्सप्रेस के द्वारा जगवन पंचायत बरदाहा गाँव के उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें मुस्लिम समुदाय के भारी संख्या में लोग टिका लेने के लिए कतारों मे लगे नजर आए। टीका की शुरुआत प्रभावशाली व्यक्ति गिलमान अहमद, अब्दुल बासित मस्जिद मोअजिन से की गई। टीका लेने वालों में मुस्लिम समुदाय के प्रभावशाली व्यक्ति मोहम्मद मुश्ताक, मोहम्मद अली आसमा खातून, असगरी बेगम, समीना बेगम, आफताब आलम, राबिया खातून मंजर आलम काजमी, मोहम्मद अकबर अली, मौजे साह, निरंजन पासवान,और अन्य लोगों ने टीका लिया मुस्लिम महिलाओं ने भी टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। समाचार प्रेषण तक लगभग 100 लोग टीका ले चुके थे।
मुखिया मोहम्मद सालेहीन एवं यूनिसेफ के बीएमसी आफताब आलम ने बताया, की मस्जिद के इमाम के द्वारा अनाउंसमेंट के माध्यम से खूब प्रचार प्रसार किया गया, बीएमसी आफताब आलम के द्वारा सामुदायिक बैठक का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता जुल्फिकार अहमद ने की। मुस्लिम समुदाय में फैले टीका के प्रति भ्रांतियों को यूनिसेफ बीएमसी के द्वारा दूर किया गया। गिलमान अहमद, मोo सालेहीन एवं जुल्फिकार के द्वारा भी लोगों को टीका के प्रति आश्वस्त किया टीकाकरण सत्र स्थल पर एनएम अंशु कुमारी, सुमन कुमारी, फार्मासिस्ट शैलेंद्र कुमार , ललन प्रसाद , सुनील कुमार चौधरी, आराधना झा आशा कविता कुमारी, ममता कुमारी रीता देवी मौजूद थीं।