बिहार अमीन भर्ती 2020 : 12वीं पास के लिए अमीन के पदों पर 40 भर्तियां

371

BCECEB AMIN Recruitment 2020: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा पर्षद (बीसीईसीईबी) ने अमीन के पदों पर 40 वैकेंसी निकाली हैं। चयनित उम्मीदवारों को बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग में नियुक्ति मिलेगी। इन भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30 सितंबर से शुरू होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है। रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन करने व परीक्षा शुल्क भुगतान के लिए चालान डाउनलोड करने की अंतिम तिथि 29 अक्टूबर 2020 है। रजिस्टर्ड अभ्यर्थियों द्वारा आवेदन भरने एवं चालान / डेबिट / क्रेडिट कार्ड अथवा नेट बैकिंग के माध्यम से परीक्षा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2020 है। परीक्षा तिथि की घोषणा बाद में bceceboard.bihar.gov.in पर की जाएगी।

शैक्षणिक योग्यता 
किसी भी स्ट्रीम से 12वीं पास । 

वेतनमान: लेवल-3 , 21700-69100 रुपये 

चयन .
आवेदकों के आवेदनों को उनके 12वीं के प्राप्तांक व कार्य अनुभव के आधार सीबीटी के लिए शॉर्टलस्ट किया जाएगा।  कुल रिक्तियों के लगभग 10 गुणा अभ्यर्थियों को ऑनलाईन कम्प्यूटर परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। 

– राज्य सरकार के अधीन अनुभव प्राप्त अमीनों को, उनके कार्य अनुभव के आधर पर अंक दिये जायेंगे। अनुभव के लिए अध्कितम अंक 25 होंगे तथा प्रतिवर्ष के अनुभव के लिए 5 अंक दिये जायेंगे। कार्य अनुभव की गणना कैलेण्डर वर्ष के अनुसार की जायेगी एवं एक कैलेण्डर वर्ष में छः माह से अधिक के अनुभव को एक वर्ष एवं छः माह से कम अनुभव को शून्य वर्ष माना जायेगा।

आवेदन फीस 
जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस 700/-
एससी, एसटी, दिव्यांग : 350/-

पूरा नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

आवेदन के लिए bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।