Viral Video: बिहार में तथाकथित पत्रकार की सरेआम पिटाई करती महिला।

498
सोशल मीडिया के वायरल वीडियो से ली गई फोटो

अरवल : कुर्था बाज़ार में एक तथाकथित पत्रकार की मजनुगिरी के दौरान सरेआम पिटाई करती महिला का वीडियो लिंक पर जा कर देखा जासकता है।

पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामला हुआ शांत। बताते चलें कि एक तथाकथित पत्रकार को उस समय मजनूगिरी महँगी पड़ी।जब उनकी ही प्रेमिका ने उन पर सरेआम जूते- चप्पलों की बरसात कर दी। अंततः जूतम पैजार के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन के हस्तक्षेप से मामला को शांत कराया गया। उधर प्रेमिका के परिजन और ग्रामीणों में इस तथाकथित पत्रकार के घिनौनी हरकत को लेकर आक्रोश व्याप्त है। तथकथित पत्रकार का नाम सुधीर बताया जाता है ।