बिहार: नवादा में महिला और युवक की पहले की पिटाई, फिर सिर मुंडवाकर घंटों गांव में घुमाया

299

बिहार के नवादा जिले में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आयी है। जहां ग्रामीणों ने 35 वर्षीया विवाहिता महिला व उसके कथित प्रेमी को पकड़कर पहले तो बुरी तरह से पीटा व बाद में सिर मुंडवा कर पूरे गांव में घंटों घुमाया। 

घटना नवादा जिले के सिरदला थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की सुबह करीब दस बजे घटी बतायी जाती है। महिला पूर्व से विवाहित है व पांच पतियों की पत्नी है। जानकारी के मुताबिक कथित प्रेमी दो दिनों से महिला के साथ उसके घर पर रह रहा था। इस बात की भनक महिला के पूर्व पतियों को रविवार की सुबह मिली। पतियों ने साजिश के तहत महिला के कथित प्रेमी के घर पर होने की खबर गांव में फैलाकर लोगों का हुजुम जुटाया व महिला के घर से दोनों को खींचकर बाहर निकाला। बात गाली- गलौज से शुरू हुई, फिर जूते- चप्पलों से बेरहमी से पीटा गया। इतने से भी जब पतियों का मन नहीं भरा तो तुगलकी फरमान जारी कर दोनों का सिर मुंडवाया व सरेआम गांव में घुमाया। गांव में पंचायत बुलाकर घटना की लीपापोती की कोशिश चल रही है। 

महिला कर चुकी है पांच निकाह

जानकारी के मुताबिक महिला पूर्व में पांच निकाह कर चुकी है। वह अपने इस कथित प्रेमी के साथ भाग कर एक और निकाह की तैयारी में थी। इसकी सूचना खटांगी, रजौन्ध व जमुग़ाय गांव में रह रहे उसके पतियों को मिली व इनलोगों ने मिलकर घटना को ग्रामीणों के सहयोग से अंजाम दिया। प्रेमी कोई और नहीं बल्कि जमुग़ाय गांव वाले पति का भाई बताया जा रहा है। जिसके  साथ महिला का तकरीबन छह माह से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। बहरहाल, यह घटना तेजी से वायरल हो रही है। कुछ लोग इसे उचित तो कुछ अनुचित बता रहे हैं। सिरदला थानाध्यक्ष आशीष कुमार मिश्रा ने कहा कि घटना की जानकारी ली जा रही है। 

घटना की जानकारी उन्हें नहीं मिली है। इस बारे में कोई शिकायत भी सिरदला थाने में दर्ज नहीं करायी गयी है। सिरदला थानाध्यक्ष को घटना का ब्योरा लेने के लिए कहा गया है। घटना सत्यापित होने पर कार्रवाई की जाएगी।