बिहार : भोजपुर जिले में बदले की भावना से 80 साल के बुजुर्ग की हत्या

648

पटना: बिहार के भोजपुर जिले में शनिवार को 80 साल के एक बुजुर्ग की बदले की भावना से गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस ने बताया कि पटना से करीब 60 किलोमीटर दूर भोजपुर जिले के शाहपुर पुलिस थाने के अंतर्गत फाड़पुर गांव में गौरा पंचायत के सरपंच राजदेव ठाकुर के समर्थकों ने राज नारायण पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गांव के ही एक युवक की हत्या करने के मामले में पूर्व सरपंच केदार पांडेय के बड़े भाई राज नारायण पांडे की गोली मारकर हत्या कर दी गई. पुलिस के मुताबिक, सरपंच का बेटा मनोज ठाकुर शुक्रवार रात नजदीकी बाजार में दुर्गापूजा पंडाल देख कर लौट रहा था. गांव के पास पहुंचते ही उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मनोज की हत्या के बाद गुस्साए राजदेव के सर्मथकों ने शानिवार सुबह केदार पांडे के घर पर हमला कर दिया और हत्या का बदला लेने के लिए उसके बड़े भाई की गोली मारकर हत्या कर दी. यह घटना तब घटी जब सभी लोग दुर्गा पूजा त्योहार का जश्न मनाने में व्यस्त थे. गांव में दो हत्याओं के बाद फैले तनाव के मद्देनजर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि मामले में शामिल दोनों पक्षों के बीच पुरानी रंजिश है और दोनों पक्ष पहले भी एक दूसरे पर हमला कर चुके हैं.