बिहार विधानसभा अध्यक्ष से तेजस्वी ने की मुलाकात, अपराध पर चर्चा को विशेष सत्र बुलाने की मांग की

369

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को बिहार विधानसभा अध्यक्ष्‍ा से मुलाकात की। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तेजस्वी ने इस मुलाकात के दौरान विधानसभा अध्यक्ष विजय चौधरी से अपराध पर चर्चा के लिए विशेष सत्र बुलाने की मांग की। तेजस्वी ने विधानसभा अध्यक्ष से कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम है लेकिन सरकार अपराधियों को रोकने की बजाए राजद कार्यकर्ताओं को गोपालगंज जाने से रोक दिया है।

बता दें कि तेजस्वी यादव को गोपालगंज जाने के लिए पटना डीएम से अनुमति नहीं मिली। तेजस्वी यादव गोपालगंज जाने के लिए राबड़ी आवास से निकले लेकिन प्रशासन ने उन्हें गोपालगंज जाने से रोक दिया। तेजस्वी ने इस दौरान मीडिया से कहा कि बिहार सरकार ने जितना फोर्स हमें रोकने के लिए लगाया है यदि इतना फोर्स अपराधी को पकड़ने में लगाते तो अब तक जदयू विधायक गिरफ्तार हो जाते।