बिहार विधानसभा चुनाव 2020: क्या नितीश आरिफ रज़ा खान को गया का मुस्लिम चेहरा बनायेंगे ?

448
File Photo :आरिफ राजा खान दिल्ली के जंतर मंतर पर एक प्रोटेस्ट मे

जैसे जैसे बिहार चुनाव नज़दीक आ रहा है बिहार में राजनीति तेज़ हो गई है । मगध प्रमंडल मे 26 विधानसभा सीटों मे 2015 के चुनाव में एक भी मुसलमान को टिकट महागठबंधन ने नहीं दिया था। 2015 के महागठबंधन मे लालू प्रसाद यादव की राजद, नितीश कुमार की जदयु वा काँग्रेस शामिल थी।
2015 के विधानसभा चुनाव में मुसलमानों को एक भी टिकट नहीं मिलने से मुसलमानों के अंदर नाराजगी थी। बैरिस्टर असदउद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस इततेहादूल मूसलामीन (एआईएमआईएम) ने जब से गया मे चुनाव लड़ने का ऐलान किया है मुसलमान वोटर की नज़र अब मजलिस की तरफ भी है। ऐसे मे राजद और जदयु को मुस्लिम वोट खिसकता हुआ नज़र आ रहा है।
सूत्रों के अनुसार मगध प्रमंडल के मुसलमानों को बड़ा चेहरा सैयद शारीम अली को राजद गया के रफीगंज विधानसभा से उतार कर राजद अपना मगध का मुस्लिम वोट बरकरार रखने की पूरी कोशिश करेगी। वहीं जदयु गया ज़िला के किसी विधानसभा से मुसलमान को टिकट देने के लिए सीट देख रही है। सूत्रों के अनुसार बेला विधानसभा से जदयु मुसलमान को उतारना चाहती है ये सीट अनुकूल भी है। इस सीट पर दो बार अमजद अली को सुरेन्द्र यादव से क्रमश लोजपा और जदयू के टिकटों से हार का सामना करना पड़ा था और 2015 के चुनाव मे हम पार्टी के उम्मीदवार सैयद शारीम अली 2 नंबर पर रहें इसलिए जदयु यहाँ एक न्या चेहरा उतारने का मन बना रही है।
जनता दल यूनिटेड के दिल्ली प्रदेश का युवा चेहरा आरिफ रज़ा ख़ान इन दिनों गया मे हैं ऑर ये इन का घर भी है। मुसलमानों के बीच नितीश कुमार की तारीफ ब्यान कर रहे हैं।
सूत्र बताते हैं की बेलागंज विधानसभा से आरिफ रज़ा ख़ान जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार हो सकते हैं। वैश्विक आपदा कोरोना जब शुरू हुआ तो लॉकडाउन के समय आरिफ रज़ा खान ने बिहारी श्रमिकों को राशन पानी उपलब्ध कराने के साथ साथ उनके घर तक पहुँचाने में बहुत मदद की थी। इस का इनाम भी नितीश कुमार आरिफ रज़ा खान को दे सकते हैं मगर ये समय बताएगा की जदयु मुसलमान वोटर को रिझाने के लिए क्या करती है ।


जनता दल यूनिटेड के दिल्ली प्रदेश का युवा चेहरा आरिफ रज़ा ख़ान इन दिनों गया मे हैं ऑर ये इन का घर भी है। मुसलमानों के बीच नितीश कुमार की तारीफ ब्यान कर रहे हैं।
सूत्र बताते हैं की बेलागंज विधानसभा से आरिफ रज़ा ख़ान जनता दल यूनाइटेड के उम्मीदवार हो सकते हैं। वैश्विक आपदा कोरोना जब शुरू हुआ तो लॉकडाउन के समय आरिफ रज़ा खान ने बिहारी श्रमिकों को राशन पानी उपलब्ध कराने के साथ साथ उनके घर तक पहुँचाने में बहुत मदद की थी। इस का इनाम भी नितीश कुमार आरिफ रज़ा खान को दे सकते हैं मगर ये समय बताएगा की जदयु मुसलमान वोटर को रिझाने के लिए क्या करती है ।