बेगूसराय में थाने में मुंशी को मारी गोली, एसपी ने किया सिपाही का बचाव

504
बेगूसराय के फुलवडि़या थाने में सिपाही ने मुंशी को गोली मार दी। इस मामले में एसपी ने सिपाही का बचाव करते हुए कहा कि पिस्टल साफ करने के दौरान गोली चल गई है।

बेगूसराय [जेएनएन]। बेगूसराय में थाने में तैनात सिपाही ने मुंशी को गोली मार दी। इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया । इस मामले में सिपाही को तत्काल हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने उसकी सरकारी पिस्‍टल जब्त कर ली है। एसपी ने सिपाही का बचाव करते हुए कहा कि पिस्टल साफ करने के दौरान गोली चलने से मुंशी जख्मी हो गया है।

बेगूसराय के फुलवडिय़ा थाना में पदस्थापित नालंदा जिले के सिपाही मुन्ना मुश्ताक ने मंगलवार को औरंगाबाद निवासी मुंशी अभय सिंह को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया गया। घायल मुंशी को स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार कर उसे ग्लोकल हास्पिटल बेगूसराय रेफर कर दिया गया तथा वहां से बेहतर इलाज के लिए एलेक्सिया अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घायल मुंशी जिंदगी और मौत से जूझ रहा है। इस संबंध में डॉ. धीरज शांडिल्या का कहना है कि मरीज की हालत गंभीर है। वहीं पुलिस सिपाही को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।

थाना के अन्य कर्मियों ने बताया कि थाने में मुंशी अभय सिंह अपने कार्यालय कक्ष में काम कर रहे थे। इस दौरान सिपाही मुन्ना मुश्ताक आया और दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस हुई। सिपाही गुस्से के कारण अपना आपा खो बैठा और रूम से पिस्टल निकालकर गोली चला दी।

गोली पीछे पीठ की ओर लगी और अंदर जाकर फंस गई। गोली चलने से थाना में अफरातफरी मच गई। थाना में मौजूद पुलिस कर्मियों ने आनन फानन में घायल मुंशी को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया गया। मौके पर मौजूद पुलिस ने सिपाही मुन्ना मुश्ताक को हिरासत में ले लिया और उसके सरकारी पिस्टल को जब्त कर लिया।

स्थानीय पुलिस पदाधिकारी घटना के बारे में कुछ भी बताने से इंकार किया। इधर मुंशी की हालत नाजुक होने के कारण उसका बयान नहीं लिया जा सका। जानकारी मिलने पर तेघड़ा इंस्पेक्टर संजय कुमार ने फुलवडिय़ा थाना पहुंचकर उक्त सिपाही से पूछताछ की।

इस संबंध में एसपी रंजीत कुमार मिश्रा ने बताया कि सिपाही मुन्ना मुश्ताक अपनी पिस्टल की सफाई कर रहा था। इसी दौरान गोली चलने की बात सामने आ रही है। पुलिस विभिन्न बिन्दुओं पर जांच कर रही है। आरोपी सिपाही को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।