बेरोजगारी भत्ता को लेकर इनौस ने किया अरवल समाहरणालय पर प्रदर्शन

413

अरवल : रोजगार और 5 हजार बेरोजगारी भत्ता को लेकर इनौस ने किया अरवल समाहरणालय पर प्रदर्शन,जिला पदाधिकारी के यहां सौंपा स्मरपत्र।

इस अवसर पर माले नेता शाह शाद ने कहा देश मे बेरोजगारी बढ़ती जारही है जो बच्चे बैंक से लोन लेकर उच शिक्षा प्राप्त किये हैं उन्हें रोजगार नही मिलने के करण आत्महत्या की दर पिछ्ले साल के मुक़ब्ले अधिक हो गाई है, इस लिये हमारी मांग है की सरकार रोजगार उप्लब्द कराए और बेरोजगारी भत्ता पाँच हज़ार रुपये सरकार करे ।