भाजपा जगवन चहुटा मंडल कार्यसमिति की बैठक को विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने किया संबोधित।

436

आज भाजपा जगवन चहुटा मण्डल कार्यसमिति की बैठक जगवन बाबा बाजार प्रांगण में हुई।बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा बुलेट ने किया।बैठक को सम्बोधित करते हुए बिस्फी से नवनिर्वाचित भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल ने कहा कल प्रधानमंत्री के मन की बात सभी बूथों पर सुनने के उपरांत श्रीराम मंदिर निर्माण के निधि समर्पण में जुट जाएं।उन्होंने 11 फरवरी को पंडित दीनदयाल उपाध्याय के पुण्यतिथि को समर्पण दिवस के रूप में मनाने के साथ मण्डल में लगने वाले प्रशिक्षण शिविर की सफलता के लिए भी

कार्यकर्ताओं से आग्रह किया।बैठक को मण्डल प्रभारी सुनील मिश्रा, रामएकबाल ठाकुर,मनोज झा मुखिया, पूर्व मुखिया कुलेश सिंह, अविनाश पाशवाण,विष्णुदेव सहनी, घनश्याम ठाकुर,मुन्ना ठाकुर, विकाश राणा,कन्चन सिंह, यसवंत सिंह, प्रमोद सिंह, भोगेंद्र शर्मा हिमांशु शेखर चौधरी सञ्जय शाह,सुजय यादव,शिवलाल पाशवाण कन्हाई चन्द्र झा मालजी प्रकाश झा शहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।वन्ही दूसरी ओर मण्डल अध्यक्ष राजकिशोर मिश्रा बुलेट की अगुवाई में बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचोल के 52 वे जन्म दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं एवम आम लोगों ने मिठाई हलुआ इत्यादि मधुर मिष्टान्न का भोग लगाकर आमजनों के बीच वितरण किया गया।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए दीपक जलाकर विधायक के दीर्घायु एवं यसस्वी जीवन की कामना की।