मक्का में दुनिया भर के 20 लाख से अधिक मुस्लिमों ने हज यात्रा शुरू की

523

मक्का (सउदी अरब): दुनियाभर के 20 लाख से अधिक मुसलमानों ने इस्लाम के सबसे पवित्र स्थल में बुधवार को हज यात्रा शुरू की. इस साल शिया बहुल ईरान के जायरीन- ए- हज फिर से सऊदी अरब के मक्का की यात्रा करेंगे. वर्ष 2015 में भदगड़ में बड़ी संख्या में लोगों की मौत होने और दोनों क्षेत्रीय प्रतिद्वंद्वियों के बीच राजनयिक विवाद के बाद ईरान से पिछले साल जायरीन-ए-हज नहीं भेजे गए थे.

इस बार हज ऐसे समय में हो रहा है जब खाड़ी बड़े राजनीतिक संकट से गुजर रही है. मक्का की मजिस्द अल हराम में हज के लिए दुनिया के चारों कोनों से मुसलमान पहुंचे हैं.

हज करने के लिए पहुंचे लाखों लोग एहराम पहने भोर में मीना जाने के लिए बसों का इंतजार कर रहे थे. वहां लाख लोग आज सुबह अराफात की पहाड़ी पर जाने से पहले जमा हुए. अराफात की पहाड़ी पर हज का खुतबा होगा.