मधुबनी विधानसभा से ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट के प्रत्याशी अमानुल्लाह खान ने अपना नामांकन पत्र भरा।

756

आज दिनांक 15-10-2020 को ग्रैंड डेमोक्रेटिक सेकुलर फ्रंट गठबंधन समर्थित समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) पार्टी के 36 मधुबनी विधानसभा क्षेत्र से घोषित प्रत्याशी अमानुल्लाह खान ने 36 मधुबनी विधानसभा प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

नामांकन दाखिल करने के बाद मधुबनी नगर भवन में आम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता पूर्व केन्द्रीय मंत्री समाजवादी जनता दल (डेमोक्रेटिक) पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि जहां संकल्प हैं, वहीं विकल्प हैं वक्त हैं बदलाव का बदलाव जरूरी समय की मांग सत्ता परिवर्तन का हैं ।
क्योंकि 15 साल बनाम 15 साल को जनता समझ चुकी हैं ।
बिहार में विकास के नाम पर कुछ नहीं हुआ है बल्कि लोगों को ठगने का काम किया गया है ।
श्री यादव ने कहा कि मधुबनी की जनता को एक अच्छा मौका है कि वो इस लोक तंत्र के त्वहार को समझे और अपने लिए एक अच्छा सेवक को जिता कर विधानसभा भेजें जों आपकी आवाज को बिहार विधानसभा के अंदर मजबूती से उठाएं और 36 मधुबनी विधानसभा क्षेत्र का विकास करें इसके लिए सबसे सच्चा और अच्छा उम्मीदवार अमानुल्लाह खान हैं लोगों ने हाथ उठाकर अमानुल्लाह को जिताने का वादा किया और श्री यादव ने जीत का माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर आयोजित सभा को 36 मधुबनी विधानसभा के प्रत्याशी अमानुल्लाह खान ने संबोधित करते हुए कहा कि मैं 32 वर्ष से सक्रिय राजनीति में हूं और तब से लेकर आज तक मैं दल गत भावना से उपर उठकर जनता की सेवा लगा हुआ हूं।
मैं बिना किसी भेदभाव के जनता के सुख-दुख में हमेशा जनता के बीच रहता हूं मैं गरीब का बेटा हूं इसीलिए गरीबों की समस्या को जानता हूं मधुबनी की जनता ने मुझे अगर एक बार खिदमत का मौका दिया तों मैं सबसे पहले शिक्षा के क्षेत्र में सुधार, किसानों की समस्याओं का समाधान, शहर में जाम की समस्याओं का स्थाई निदान, नौजवानों के लिए स्टेडियम को सुविधा युक्त बनाना हो या विभिन्न सरकारी दफ्तरों में भ्रष्ट अफसरों से ‌सबसे पहले निपटने का काम करुंगा मेरे विधायक बनने के बाद किसी गरीब का शोषण नहीं होने दुंगा।
समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आलोक कुमार यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष औसाफ लड्डन, जिला अध्यक्ष सुरेश चंद्र चौधरी, पूर्व प्रमुख समसुल हक खां, अजित यादव, जितेंद्र यादव,झुन्ना खान,टेकनाथ पाठक,गुमाम मुहम्मद अंसारी, ज्याउर रहमान, मोहम्मद अब्बास,मनी लाल साहू, मोहम्मद साबिर, हेमंत सिंह, कैसर इकबाल (मिंटू) सोहराब अलाम (चांद) इत्यादि लोगों ने संबोधित किया।