मध्यावधि चुनाव को तैयार, हम जीतेंगे : शिवसेना को देवेंद्र फडणवीस का जवाब

622

मुंबई: महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि बीजेपी मध्यावधि चुनाव को तैयार है. मध्यावधि चुनाव हुआ तो बीजेपी को अकेले बहुमत मिल जाएगा. कोई हमें सरकार को अस्थिर करने की धमकी न दे. दरअसल, यह शिवसेना नेता संजय राउत के बयान पर सीएम का पलटवार था. राउत ने कहा था कि जुलाई बाद सरकार मुसीबत में होगी.

इस बीच खबर यह भी है कि राष्ट्रपति उम्मीदवार के नाम पर सहमति बनाने के लिए बीजेपी अपनी सहयोगी शिवसेना को मनाने में जुट गई है. इस सिलसिले में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 18 जून को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से मिलने उनके घर मातोश्री जाएंगे. इससे पहले शिवसेना ने संघ प्रमुख मोहन भागवत और एनसीपी प्रमुख शरद पवार को राष्ट्रपति बनाए जाने की वकालत की थी. संजय राउत ने एक मराठी टीवी चैनल से कहा था कि अगर किसानों को कर्ज माफ नहीं किया गया तो वे अपना समर्थन वापस ले लेंगे.