महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव: कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की 51 प्रत्याशियों में 5 मुस्लिम

345

नई दिल्ली: महारास्ट्र विधनसभा चुनाव को लेकर राजनीतक गतिविधी तेज हो गई है कांग्रेस ने अपने 51 प्रत्याशी की सूची जारी की जिसमे 5 मुस्लिम उमीदवार बनाए गाए हैं । मुस्लिम उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं

1 मालेगाओं ( सेंट्रल) से शेख आसिफ 2 मिरमयंदर से सयद मुजफ्फर हुसैन, 3 चंडीवली से मोहम्मद आरीफ़ नसीम खान 4, वन्दरा ईस्ट से ज़िशान जेयाउद्दीन सिद्दीक़ी, 5 शोला पुर साउथ से मौलवी सय्यद बसुमियां को प्रत्याशी बनाया गया है।