मीरान हैदर को लेकर #TejashwiChuupiTodo टॉप टेन ट्रेंड मे रहा, मगर तेजस्वी छुप

428


जामिया मिल्लिया इस्लामिया के रिसर्च स्कॉलर मीरान हैदर को दिल्ली दंगों के झूठें आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वह जामिया में आयोजित CAA आंदोलन के प्रमुख चेहरा थे। उनके ऊपर दँगा भड़काने का झूठा आरोप है। बिहार के सिवान जिला के बड़हड़िया ब्लॉक के निरकी छपरा गाँव के रहने वाले मीरान की स्कूल से लेकर रिसर्च तक कि पढ़ाई जामिया से ही हुई है। वर्तमान में वह राष्ट्रीय जनता दल युवा प्रकोष्ठ के दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष है।

जामिया मिल्लिया इस्लामिया में बिहार से आने वाले छात्रों में राजद के नेता और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को लेकर काफी रोष है। क्योंकि राजद की तरफ़ से दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष की गिरफ्तारी के बाद अबतक एक भी ब्यान नहीं आया है। लॉकडाउन के बावजूद तेजस्वी यादव गोपालगंज के एक यादव परिवार की हत्या के बाद पूरे विधायकों के साथ सड़क पर निकलकर मार्च करते है लेकिन मुस्लिम छात्रों की गिरफ्तारी पर चुप्पी साध लेते है। छात्रों का मानना है कि बिहार का मुसलमान एक मुश्त होकर राजद के पक्ष में मतदान करता है। इसके बावजूद तेजस्वी मुखर होकर मुसलमानों के मुद्दा पर बोलने से कतराते है। इसी को मुद्दा बनाकर आज छात्रों ने ट्विटर पर #TejashwiChuupiTodo हैशटैग से एक कैंपेन चलाया है। यह हैशटैग कई घण्टों तक टॉप फाइव में ट्रेंड करता रहा।

जामिया के इन छात्रों का मानना है कि यदि एक प्रदेश के अध्यक्ष के मुद्दा पर तेजस्वी मुखर नहीं है तब आम कार्यकर्ता राजद से क्या उम्मीद करे? इसलिए छात्रों ने कैंपेन के जरिये तेजस्वी की चुप्पी पर सवाल उठाते हुए आगामी चुनाव को लेकर सावधान किया। छात्रों की माँग है कि मीरान हैदर सहित मुसलमानों की लीनचिंग, CAA आंदोलन से दूरी और छात्रों की गिरफ्तारी पर तेजस्वी अपनी चुप्पी तोड़े वरना विधानसभा चुनाव में भुगतने के लिए तैयार रहे।