मुंगेर में हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने दो को रौंदा, गुस्साए लोगों ने किया सड़क जाम

472

मुंगेर के तारापुर-सुल्तानगंज एसएच-22 मार्ग पर रत्नेश्वरनाथ महादेव उच्च विद्यालय रणगांव के पास बुधवार को रफ्तार ट्रक के धक्के से एक साइकिल सवार छात्र मौत हो गयी। वहीं भागने के क्रम में इसी ट्रक ने एक चरवाहा को भी रौंद डाला। उसे गंभीर स्थिति में इलाज के लिए भागलपुर ले जाया गया है। 

मृतक रणगांव के स्व. प्रमोद यादव का पुत्र सीटू उर्फ नीतीश कुमार (11 वर्ष) पांचवी का छात्र था। बालक की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर गाड़ियों पर पथराव किया। कई गाड़ियों के शीशे टूट गये। लगभग चार घंटे तक सड़क जाम रहा। 

सुल्तानगंज से आ रहे ट्रक ने कुचला
जानकारी के अनुसार नीतीश कुमार साइकिल से मछली खरीदने लखनपुर जा रहा था। सुल्तानगंज की ओर से आ रहे बालू लदे ट्रक ने साइकिल से छात्र को कुचल दिया। छात्र को रौंदने के बाद ड्राइवर तेज गति से ट्रक को भगाने लगा। कुछ दूर जाने पर भैंस चराने जा रहे सौरभ कुमार (15 वर्ष) को भी धक्का मार दिया। वह भी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। छात्र नीतीश की मौत घटनास्थल पर हो गयी। जबकि गंभीर रूप से जख्मी रणगांव निवासी शंकर यादव के पुत्र सौरभ को अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे भागलपुर रेफर कर दिया। 

छात्र की मौत से आक्रोशित हुए ग्रामीण
छात्र की मौत से आक्रोशित लोगों ने सड़क जामकर दिया। सड़क के दोनों ओर गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर खूब उत्पात मचाया। जाम में फंसे एक दर्जन से अधिक वाहनों पर डंडे एवं पत्थर से वार कर शीशे तोड़ डाले। इन गाड़ियों के चालक पथराव को देखते हुए भाग निकले। इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया के पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की गई। सड़क जाम की सूचना पर एसडीओ उपेंद्र कुमार, डीएसपी रमेश कुमार, बीडीओ श्याम कुमार, सीओ अजय कुमार सरकार पहुंचे। सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू यादव, पूर्व मुखिया अंबिका पंडा एवं ग्रामीणों को अधिकारियों ने मृतक के परिजन को 4 लाख रुपये आर्थिक सहायता के अलावा आवास योजना के तहत पक्का दिलाने का आश्वासन दिया। इसके बाद जाम हटाया गया। थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि ट्रक जब्त कर चालक से पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मुंगेर भेज दिया गया है।