मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में केजरीवाल के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट: सूत्र

389

मुख्य सचिव से मारपीट के मामले में केजरीवाल के खिलाफ दाखिल होगी चार्जशीट: सूत्र

दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ सीएम के घर मारपीट के मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के ख़िलाफ़ दिल्ली पुलिस अगले महीने चार्जशीट दायर करेगी. सूत्रों के मुताबिक, सीएम और डिप्टी सीएम पर साज़िश के आरोप के तहत चार्जशीट दायर होगी.

दिल्‍ली पुलिस अरविंद केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ कुल सात धाराओं के तहत चार्जशीट दाख़िल की जाएगी. चार्जशीट में इनके अलावा 11 विधायकों के भी नाम होंगे. पुलिस कई लोगों के बयान और सबूतों के आधार पर चार्जशीट तैयार कर रही है.

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया से दिल्ली पुलिस पूछताछ कर चुकी है. मुख्यमंत्री केजरीवाल के सरकारी आवास पर 19 फरवरी की बैठक के दौरान मुख्य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित रूप से हमला किया गया था.