मोदी की नयी स्कीम, भीम ऐप से जोड़ें किसी शख्स को, मिलेंगे दस रूपये

639

नागपुर : देश में कैशलेस इकोनॉमी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री ने आज भीम ऐप से जुड़ी महत्वपूर्ण घोषणा की. प्रधानमंत्री ने कहा, अगर आप किसी शख्स को भीम ऐप से जोड़ते हैं तो दस रुपये मिलेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज नागपुर में आयोजित कार्यक्रम में इस बात की घोषणा की. कैशलेस अर्थव्यवस्था की अहमियत बताते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कहा कि एक जमाना था, जब अंगूठा अनपढ़ होने की निशानी थी. आज अंगूठा ताकत का केंद्र बन चुका है. उन्होंने कहा कि आज कई लोग सवाल उठा रहे हैं लेकिन देर -सवेर लोग इसे अपनायेंगे ही. भ्रष्टाचार को लेकर लोगों के मन में आक्रोश है.
भीमराव आंबेडकर को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भीमराव आंबेडकर ने अपने जीवन में कटुता झेली लेकिन कभी उसे प्रकट नहीं होने दिया. देश के करोड़ों दलित -वंचित सोचा करते थे कि क्या आजाद भारत में उनकी पूछ होगी. इन सारे सवालों का जवाब भीम राव आंबेडकर ने संविधान के माध्यम से दिया. आज अगर व्यक्ति कुछ करने की चाहत रखते है तो उसके पास अवसर उपलब्ध है. वो ताकत देने का काम बाबा साहेब ने किया. उस वक्त कई लोगों को अपने जीवन में अपमानित , प्रताड़ित, तिस्कृत होना पड़ता था. अगर इंसान छोटे मन का हो तो उसके मन में कटुता भर जाती थी. बाबा साहेब ने इतनी प्रताड़ना झेली लेकिन कभी इस कटुता को बाहर नहीं आने दिया.