राष्ट्रपति चुनाव में मेरी हार के लिए रूस और एफबीआई निदेशक जिम्मेदार : हिलेरी क्लिंटन

456

अमेरिका की पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन ने राष्ट्रपति चुनाव में अपनी हार के लिए खुफिया एजेंसी एफबीआई के निदेशक जेम्स कोमी और रूस के दखल को जिम्मेदार ठहराया है. खबर के मुताबिक उन्होंने इन पर मतदाताओं को डराने का आरोप लगाया. पिछले साल डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से उम्मीदवार हिलेरी राष्ट्रपति चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी डोनाल्ड से कहीं आगे बताई जा रही थीं.

हिलेरी क्लिंटन ने न्यूयार्क में एक कार्यक्रम के दौरान न्यूज चैनल सीएनएन के साथ बातचीत में कहा, ‘यदि चुनाव 27 अक्तूबर को हुए होते तो मैं आपकी राष्ट्रपति होती लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. यह 28 अक्तूबर को हुआ और उस दौरान बहुत सी हास्यास्पद चीजें हो रही थीं.’ उन्होंने अपने चुनाव प्रचार अभियान पर भी नाखुशी जाहिर की. हिलेरी ने आगे कहा, ‘मैं जीतने वाली थी, जेम्स कोमी के पत्र और रूसी विकीलीक्स ने मेरे समर्थक मतदाताओं के दिमाग में डर पैदा कर दिया. इस दौरान उन्होंने चुनावी अभियान के रूस द्वारा उनके निजी ईमेल्स को हैक करने और उन्हें विकीलीक्स पर छापने की भी बात कही.