राष्‍ट्रपति चुनाव : BJP कोर ग्रुप की बैठक, 23 जून को NDA उम्‍मीदवार कर सकता है नामांकन

506

नई दिल्‍ली: बीजेपी कोर ग्रुप की बुधवार को बैठक हुई. इस बैठक में वेंकैया नायडू और राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति चुनाव के बारे में पीएम नरेंद्र मोदी को ब्रीफ किया. इससे पहले पार्टी अध्‍यक्ष अमित शाह ने वेंकैया नायडू, राजनाथ सिंह और अरुण जेटली के नेतृत्‍व में तीन सदस्‍यीय मंत्रिस्‍तरीय समिति का गठन किया था. एनडीए उम्मीदवार 23 जून तक नामांकन भर सकता है क्योंकि पीएम मोदी 24 को विदेश यात्रा पर जा रहे हैं. अरुण जेटली 17 जून को विदेश यात्रा से वापस आएंगे.

तीनों मंत्री अलग-अलग दलों से बात करेंगे. बीजेपी को भरोसा है कि एआईएडीएमके के दोनों धड़े समर्थन देंगे क्योंकि डीएमके कांग्रेस के साथ है. कुछ विपक्षी दलों को समर्थन मिलने की भी बीजेपी को उम्मीद है. इस बीच बुधवार शाम को कांग्रेस के नेतृत्‍व में विपक्षी दलों की इस मसले पर बैठक होनी है.

इस बीच निर्वाचन आयोग ने बुधवार को राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है. इसके साथ ही राष्‍ट्रपति पद के चुनाव की औपचारिक प्रक्रिया शुरू हो गई है.

चुनाव आयोग ने 7 जून को राष्ट्रपति पद के चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया. अधिसूचना जारी किए जाने के बाद 14 जून से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई और चुनाव 17 जुलाई को होगा. मतगणना 20 जुलाई को होगी. मौजूदा राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्‍त हो रहा है.