रीमा का सलमान से कनेक्शन, 11 फिल्मों में कभी मां तो कभी सास बनीं

1250

बॉलीवुड एक्ट्रेस रीमा लागू का निधन 59 साल की उम्र में हो गया. रीमा का जन्म 1958 में मुंबई में हुआ था. उनके बचपन का नाम नयन भड़भाड़े था लेकिन, जब वो फिल्मों में आईं तो उन्होंने अपना नाम बदलकर रीमा कर लिया.

बॉलीवुड में रीमा अकसर संस्कारी मां का किरदार निभाती हुई दिखाई दी हैं, जो कि अपने बच्चों पर खूब प्रेम लुटाती और उन्हें समाजिक कर्तव्य सिखाती है. रीमा ने सलमान खान और शाहरुख खान जैसे बड़े अभिनेताओं की मां का किरदार निभाया है. रीमा सलमान के साथ करीब 11 फिल्में कर चुकी हैं.

बॉलीवुड की ‘स्टार मदर’ रीमा लागू को PM मोदी ने दी श्रद्धांजलि

सलमान खान के साथ रीमा लागू ने इन फिल्मों में किया काम…
‘शादी करके फंस गया यार’
‘कहीं प्यार न हो जाए’
‘हम साथ-साथ हैं’
‘कुछ-कुछ होता है’
‘दीवाना मस्ताना’
‘जुड़वा’

‘हम आपके हैं कौन’
‘निश्चय’
‘साजन’
‘पत्थर के फूल’
‘मैंने प्यार किया’
बॉलीवुड की ‘स्टार मदर’ रीमा लागू का दिल का दौरा पड़ने से निधन

‘सलमान मेरा फेवरेट बेटा’
एक इंटरव्यू में उनसे पूछा गया था कि शाहरुख, संजय दत्त, आमिर, सलमान सबकी मां बनने के बाद उनका कोई तो फेवरेट बेटा होगा इस पर रीमा लागू ने बिना सोचे ही जवाब दिया कि मेरा फेवरिट बेटा हमेशा से सलमान रहा है. सलमान और संजय मेरे सबसे प्यारे बच्चे रहे है. दोनों आपस में भी भाइयों की तरह ही रहते हैं. वहीं शाहरुख के साथ मेरा रिश्ता थोड़ा दोस्ताना है.

मराठी फिल्मों से किया रीमा ने करियर
आपको बता दें कि रीमा लागू ने बॉलीवुड की करीब 90 फिल्मों में काम किया है. 1980-90 के दशक में उन्होंने ज्यादातर फिल्मों में मां का किरदार निभाया था. रीमा लागू ने अपने अभिनय की शुरुआत मराठी फिल्मों से की.

इस सीरियल में कर रहीं थी काम
रीमा लागू का जन्म 1958 में मुंबई में हुआ था. इस अभिनेत्री ने अपना स्कूल पूरा करने के बाद ही मराठी थियेटर से एक्टिंग की शुरुआत की थी. रीमा ने हिंदी और मराठी फिल्मों में ज्यादातर सपोर्टिंग रोल किया. उन्हें कई फिल्मों में अभिनय के लिए सम्मान भी मिल चुका है. आजकल रीमा लागू फिल्मों से दूर थीं लेकिन टीवी पर ‘नामकरण’ नाम के सीरियल में सक्रिय थीं. कुछ एपिसोड उन्होंने पहले ही शूट किए हुए हैं जो कि दिखेंगे, पर उन्हें देखने के लिए रीमा अब इस दुनिया में नहीं हैं.