रोसड़ा में आयोजित रावण वध में उमड़ा जन सैलाब

707
समस्तीपुर/रोसड़ा : शहर के महादेव मठ में विजयादशमी के अवसर पर रावण वध का आयोजन किया गया. जिसको देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान हजारों लोगों की भीड़ रावण दहन देखने पहुंची. थानाध्यक्ष चतुर्वेदी सुधीर कुमार ने रावण दहन का विधिवत उद्घाटन किया. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि इस पर्व से सभी लोगों को सीख लेने की जरूरत है. असत्य व बुराई का अंत होना तय है. जीत सदैव अच्छाई और सत्य की ही होती है.
रावण वध के अवसर पर रंग-बिरंगे अतिशबाजी का भी घंटो प्रदर्शन किया गया. इस दौरान लोग रावण के पुतले को जलते देख खुद के अंदर की बुराईयों को भी मिटाने का संकल्प लिया. विशाल जन सैलाब को संभालने में पुलिस प्रशासन काफी परेशान दिखी. पूरे ग्राउंड के साथ-साथ सड़कें भी भर गई थी. घटों पूर्व से लोग रावण वध को देखने पहुंचे हुए थे.
शहर में मात्र एक ही जगह रावण वध का आयोजन होने से  उक्त आयोजन लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना रहा. लोगों ने इस आयोजन की काफी प्रशंसा भी की.
रावण वध के सफल आयोजन में बबलू मिश्र, जगदीप पूर्वे, जितेंद्र महतो, अरुण सिंह, विनोद पासवान आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा.