लॉकडाउन के तीसरे चरण में ग्रीन जोन में मिलेगी कई तरह की छूट, कुछ पर लगा रहेगा प्रतिबंध

484

नई दिल्ली: 

दुनियाभर में 2 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका कोरोनावायरस (Coronavirus) भारत में भी कहर बरपा रहा है. देश में जारी लॉकडाउन (COVID-19 Lockdown) के बावजूद संक्रमितों का आंकड़ा 35 हजार पार कर गया है. इधर सरकार ने देश में 2 सप्ताह के लिए एक बार फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया है. लेकिन सरकार की तरफ से कुछ क्षेत्र को कुछ छूट दी गयी है. सरकार की तरफ से ऐसे क्षेत्र को ग्रीन जोन बताया गया है. ग्रीन जोन में  रेड और ऑरेंज जोन की तुलना में कुछ अधिक छूट देखने को मिलेगी. 

इन कार्यों के लिए मिली है छूट

  • बसें आधी क्षमता के साथ चलाई जा सकेंगी और बस डीपो भी आधी क्षमता के साथ काम कर सकेंगे.
  • सभी सरकारी कार्यालय उप सचिव के स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ और पूरी शक्ति से कार्य करेंगे, और शेष कर्मचारी आवश्यकता के अनुसार 33 प्रतिशत तक दफ्तर आएंगे.
  • ग्रीन जोन में शामिल जिलों में शराब और पान की दुकानें खुल जाएंगी लेकिन इन दुकानों पर खरीददारों को छह फीट की दूरी बनाकर रखनी होगी. दुकान पर एक समय में पांच से अधिक लोग खड़े नहीं हो सकेंगे.
  • आवश्यक कार्यों के लिए लोगों को आने जाने की छूट दी गयी है.
  • स्वास्थ्य कार्यों के लिए भी लोग जरूरी शर्तों को पूरा करते हुए बाहर निकल सकते हैं.
  • सभी प्रकार के समानों की आवाजाही की अनुमति दी गयी है.
  • उद्योग धंधों के संचालन की भी अनुमति है. ग्रमीण क्षेत्र में मनरेगा के कार्यों को पूरी छूट दी गयी है.