लॉकडाउन 4.0 यूपी गाइडलाइंस : सैलून से लेकर मिठाई की दुकान खोलने पर जानें मंत्रियों ने सीएम योगी को क्या दिए सुझाव

355

लॉकडाउन 4.0 में यूपी की गाइडलाइंस अभी जारी नहीं हुई है। अभी केंद्र सरकार द्वारा शर्तों को ही यूपी में माना जा रहा है। यूपी की सरकार लॉकडाउन के चौथे चरण में क्या दिशा-निर्देश जारी करें इसके लिए सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी कैबिनेट और स्वतंत्र प्रभार वाले मंत्रियों के साथ बैठक की। मंत्रियों ने मुख्यमंत्री को सुझाव दिया है कि कोरोना संक्रमण का पॉजिटिव केस पाए जाने से बन गए कंटेमेंट का क्षेत्रफल एक किलोमीटर न रख कर 200 मीटर तक रखा जाए। क्षेत्रफल एक किलोमीटर रखने की वजह से आसपास के चार किलोमीटर का क्षेत्र कंटेनमेंट क्षेत्र बन जाता है।  ज्यादातर मंत्रियों ने चरणबद्ध ढंग से दुकानों को खोलने का सुझाव दिया।

जानते हैं मंत्रियाें ने क्या क्या सुझाव दिए :  

– एक मंत्री ने कहा कि व्यवसाय के हिसाब से दुकानें खोली जाएं। जैसे एक व्यवसाय की एक दिन दूसरे व्यवसाय से संबधित दुकानें दूसरे दिन….।

– एक मंत्री ने कहा कि पहले एक तिहाई दुकानें तो दूसरी बार एक तिहाई दुकानें…। 

– रेस्टोरेंट और मिठाई की दुकानें खोलने पर कुछ मंत्रियों ने सुझाव दिया कि उन्हें दुकान से बाहर खाद्य सामग्री आपूर्ति करने की छूट दी जाए।

– एक मंत्री ने कहा कि सैलून और पार्लर की दुकानें भी खोली जाएं।

बैठक में दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी श्रमिकों के बारे में भी चर्चा हुई। मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को निर्देश दिए हैं कि वे अपने प्रभार वाले जिलों में जिला प्रशासन से समन्वय बनाकर श्रमिकों को घर पहुंचाने में मदद करें। श्रमिकों को सुविधाएं उपलब्ध कराएं। इसके लिए उन्हें अपने प्रभार वाले क्षेत्र में जाने की जरूरत नहीं, फोन और मोबाइल से समन्वय बनाकर श्रमिकों की हर संभव मदद करें।