विश्व पुस्तक मेला में लेखनी प्रकाशन द्वारा हुआ पुस्तक विमोचन “अवध का चाँद”

594
फोटो बदलता हिंदुस्तान

प्रगति मैदान में आयोजित विश्व पुस्तक मेला में हाल नंबर 8 के ऑडिटोरियम में हिंदी साहित्य के प्रसिद्ध विमोचक डॉक्टर नामवर सिंह दुवारा बनाए हुए संस्था “नारायणी साहित्य अकेडमी ” ने लेखनी प्रकाशन के सहयोग से एक प्रोग्राम आयोजित किया। जिस में उर्दू साहित्य के प्रसिद्ध साहित्यकार डॉक्टर खालिद आज़मी की पुस्तक “अवध का चाँद” का विमोचन हुआ। जिसमे पुस्तक के लेखक ख़ालिद आज़मी ने पुस्तक पर चर्चा करते हुए कहा कि मैने अपनी इस पुस्तक में समाज की बुराइयों और मुल्क के मसाइल को कविता की शक्ल में पेश करने की बेहतरीन कोशिश की है। लेखनी प्रकाशन के संपादक शफीउर रहमान ने कहा कि इससे पहले भी हम खालिद आज़मी की कविताओं से प्रभावित होकर इनकी ग़ज़लों का संग्रह “पसीने की खुशबु ” का प्रकाशित किया था जिसका विमोचन पिछले साल इसी हाल में हुआ था।

और अब हमने इनकी नज़्मों का संग्रह “अवध का चाँद” प्रकाशित किया है। उन्होंने आगे ये भी कहा कि खालिद आज़मी की कविताएं सिर्फ दिल बहलाने के लिए नहीं है बल्कि देश दुनिया का आइना है लेखनी प्रकाशन की हमेशा से यह कोशिश रहती है कि ऐसी किताबें प्रकाशित की जायें जो पढ़ ने वालों के दिलों पर राज कर सकें। इस प्रोग्राम में डॉक्टर पुष्पा सिंह, नीलम जीना, धीरेन्द्र कुमार , अधिवक्ता फैज़ इमाम, अधिवक्ता ख़ालिकुर रहमान, डॉक्टर प्रिया दर्शनी, मालती मिश्रा, आशीष श्रीवास्तव और रीता पात्रा ने शिरकत की इस आयोजन के दौरान सभी अतिथियों को अकेडमी द्वारा सम्मानित किया गया।