शाहीन बाग में फायरिंग, दिल्ली के 2 दिन में दूसरा फायरिंग

1039

दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में सीएए के विरोधी प्रदर्शन स्थल के पास गोलियों की आवाज़ सुनी गई। शूटर को हिरासत में ले लिया गया है। गोलीबारी जसोला लाल बत्ती के पास हुई। शाम करीब 4:53 बजे हुई इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ।

दिल्ली डीसीपी चिन्मय बिस्वाल ने एएनआई से कहा, “उस आदमी ने हवाई फायरिंग का सहारा लिया था। पुलिस ने तुरंत काबू किया और उसे पकड़ लिया।”

इंडिया टुडे के टीवी रिपोर्टर मिलन शर्मा द्वारा ट्वीट किए गए एक वीडियो में शूटर को यह कहते हुए सुना जा सकता है, “इस्स देस में कैसी भी चलगी, सिरफ हिंदुओं की चेली। (इस देश में हिंदुओं के पास अपना कहना नहीं है)।”