शिवालय टेहू और कुरगवां में तीन सौ ने पकड़ी चारपाई

497

आगरा (बरहन): विकास खंड एत्मादपुर के गांव कुरगवां, गांव शिवालय टेहू में मलेरिया और वायरल के प्रकोप से करीब तीन सौ से अधिक लोग पीड़ित हैं। मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दोनों गांवों में मरीजों को दवा का वितरण किया।

सांसद रामशंकर कठेरिया द्वारा गोद लिए गांव शिवालय टेहू में पिछले 15 दिन से 110 ग्रामीण मलेरिया और वायरल से प्रभावित हैं। घर-घर में बुजुर्ग, बच्चे और महिलाएं बुखार से परेशान हैं। बीमार बच्चों में उदय देवी, दिनेश दिवाकर, मीना देवी, सनी कुमार, सलीम खान, हर्षित गुप्ता, रुद्र प्रताप, विष्णु शर्मा, कार्तिक सिंह, राजू खान आदि हैं। मंगलवार सुबह नौ बजे स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 110 लोगों को दवा दी।

वहीं पांच हजार की आबादी वाले कुरगवां में 500 परिवार में से करीब दो सौ घरों में कोई न कोई बीमार है। स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार दोपहर एक बजे कुरगवां पहुंची। टीम ने 17 मरीजों के खून के नमूने लिए। करीब 80 लोगों को दवा दी। टीम में डॉ. संजीव जैन, डॉ. मनोज कुमार, अभिताश नरायण, लक्ष्मीकांत, रितु चौहान शामिल थे।

इस संबंध में सीएमओ डॉ. मुकेश वत्स का कहना है कि स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में लगातार निगरानी रखे हुए है। मरीजों का परीक्षण कर दवा दी गई हैं।

जगह-जगह गंदगी केढेर

कुरगवा में जगह-जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं। जूनियर स्कूल के मैदान में नालियों का पानी एकत्र होता है। ग्राम प्रधान ममता देवी ने बताया कि गांव में सफाई के लिए 10 से 15 लाख की आवश्यकता होगी। इस बारे में अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है । फिलहाल कीटनाशक का छिड़काव कराया है।

खुद बीमार उप स्वास्थ्य केंद्र कुरगवां में जैन मंदिर के समीप उप स्वास्थ्य केंद्र बना है। यह कई माह से बंद पड़ा है। इसके आसपास गंदगी का ढेर लगा हुआ है। केंद्र के बाहर घास उगी हुई है। ग्रामीणों के पशु और कृषि उपकरण रखे हुए हैं। हालांकि यहां तैनात कुसमा यादव समय-समय पर गांव में घर-घर जाकर टीकाकरण करतीं है।

एत्मादपुर या टूंडला जाना पड़ता है इलाज को

बरहन और अहारन के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी कई माह से चिकित्सक तैनात नहीं हैं। ग्रामीणों को एत्मादपुर या टूंडला जाना पड़ता है। अधिकांश ग्रामीण तो झोलाछाप से ही इलाज करा रहे हैं