संगीतकार राज महाजन को मिली न्यू मोर्निंग के प्रधान-संपादक की कमान

622

नई दिल्ली. न्यू मोर्निंग के आयोजित एक प्रोग्राम में संगीतकार राज महाजन को न्यू मॉर्निंग साप्ताहिक अख़बार में प्रधान सम्पादक बनाया गया है. राज महाजन इससे पहले मोक्ष म्युज़िक प्राइवेट लिमिटेड और बिनाकाट्यून्स मीडिया प्राइवेट लिमिटेडकी कमान संभालें हुएं हैं. आपको बता दें, राज एक बेमिसाल कलाकार हैं. साथ ही उन्हें कुशल प्रबंधन का ज्ञान भी है. कहते हैं जिम्मेदारियां इंसान को बड़ा बना देती हैं. यह उक्ति राज महाजन पर फीट बैठती है. कम उम्र में राज दो कंपनियों का इतना कुशल प्रबंधन कर रहे हैं. आशा करते हैं न्यू मॉर्निंग भी इनके प्रबंधन में कामयाबी के नये आयाम तय करेगा.

इस अवसर पर राज महाजन ने कहा, “मैं इस नए दायित्व के लिए एकदम तैयार हूँ. मेरा मानना है किसी भी अखबार को चलाने के लिए सबसे अहम है उस समाचार पत्र की पहुँच हर गली-नुक्कड़-कूचे-घर तक हो.” राज न्यू मोर्निंग न्यूज़पेपर में स्तंभकार भी हैं.

गौरतलब है कि बिग बॉस 11 में संभावित प्रतिभागी के तौर पर राज महाजन का नाम धिन्चक पूजा, हॉट निया शर्मा, देवोलीना भट्टाचार्य, अंचित कौर आदि के साथ अच्छी-खासी खबरें बटोर रहा है. लेकिन, कुछ समय पहले राज महाजन ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट करके कहा कि उनको बिग बॉस में जाने के लिए 1.5 करोड़ रूपए चाहिए नहीं तो उनके पास और भी काम है.