सरपंच झरीलाल यादव के आस्मिक निधन पर पूर्व विधायक ने परिवार से मिलकर शोक संबेधना व्यक्त किया।

358

मधुबनी/बिस्फी: बिस्फी प्रखंड के सिमरी ग्राम कचहरी के सरपंच झरीलाल यादव के आकस्मिक निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर फैल गई है। उनके निधन की खबर पाकर आज राजद के पूर्व विधायक डॉ फैयाज अहमद साहेब ने उनके आवास पर पहुचकर शोक सम्बेदना सहितं दुख व्यक्त करते हुए कहा कि एक सच्चे जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी के निधन से क्षेत्र को काफी क्षति पहुंची है। उन्होंने पीड़ित परिवार के लिए संवेदना प्रकट करते हुए भगवान उनकी आत्मा को शांति दे तथा उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में इस दुख को सहने की क्षमता दें।

उनके साथ राजद प्रखंड अध्यक्ष जयजय राम यादव,सिमरी पंचायत के वर्तमान मुखिया श्रवण कुमार कपरी पूर्व जिला पार्षद अजितनाथ यादव, पूर्व मुखिया रूदल यादव, जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, अरुण कुमार यादव,रामविलास यादव सहितबअन्य मौजूद थे।