‘सिर्फ सुपरस्टार काफी नहीं,जीत के लिए अच्छी टीम जरुरी’

455

“फिंच ने हमे कोई मौका ही नहीं दिया”

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने गुरुवार को गुजरात लॉयन्स के लिए मैच जिताने वाली पारी खेलने वाले एरॉन फिंच की जमकर तारीफ की.

फिंच ने बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऐसा क्या किया कि विरोधी टीम के कप्तान उन पर निसार दिखे, ये स्कोर बोर्ड से साफ़ जाहिर हो जाता है.

34 गेंदों में पांच चौकों और छह छक्कों की मदद से 72 रन.

हाफ सेंचुरी तक पहुंचने में उन्होंने सिर्फ 22 गेंदें खेलीं और गुजरात लॉयन्स की ओर से सबसे तेज़ अर्धशतक जमाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया.

फिंच की इस पारी के दम पर गुजरात लॉयन्स ने आरसीबी की ओर से जीत के लिए मिला 135 रन का लक्ष्य 13.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया. वो भी सिर्फ तीन विकेट गंवाकर.

गुजरात के लिए कप्तान सुरेश रैना ने नाबाद 34 रन बनाए. इसके साथ ही रैना ने आईपीएल 10 के 8 मैचों में 309 जोड़ लिए हैं और टूर्नामेंट के टॉप स्कोरर हो गए हैं.

फिंच और रैना के प्रदर्शन की छाप सोशल मीडिया पर भी दिखी.

द अर्पित कटियार‏ ने फिंच की तेज़ तर्रार पारी की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर हैंडल @thearpitkatiyar पर लिखा, ” हमारे 30 मिनट बचाने के लिए शुक्रिया एरॉन फिंच. रैना को ऑरेंज कैप हासिल करने पर बधाई.”

ये गुजरात लॉयन्स की आईपीएल-10 के आठवें मैच में तीसरी जीत है.

वहीं नवें मैच में छठी हार झेलने वाली आरसीबी के प्रदर्शन पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने चुटकी भी ली.

अभिषेक नाम के ट्विटर यूज़र ने लिखा, ” आरसीबी ने साबित कर दिया है कि क्यों सिर्फ सुपरस्टार काफी नहीं होते. मैच जीतने के लिए आपको अच्छी टीम की जरुरत होती है. ”

 

विराट कोहली और एबी डिविलियर्सइमेज कॉपीरइटGETTY IMAGES

आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज एक बार फिर अपना जलवा दिखाने में नाकाम रहे. कप्तान विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स की तिकड़ी मिलकर सिर्फ 23 रन जोड़ सकी.

32 रन बनाने वाले पवन नेगी आरसीबी के टॉप स्कोरर रहे. केदार जाधव ने 31 और अनिकेत चौधरी ने नाबाद 15 रन बनाए.

गुजरात के सबसे कामयाब गेंदबाज एंड्यू टाइ रहे. उन्होंने सिर्फ 12 रन देकर तीन विकेट लिए. रविंद्र जडेजा ने 28 रन देकर दो विकेट हासिल किए.