सुकमा: नक्सली मुठभेड़ में 12 जवान शहीद, 6 की हालत नाजुक

677
File Photo: Naxals

सुकमा में नक्सली और सीआरपीएफ के बीच मुठभेड़ में 11 जवान शहीद घटना स्थल पर शहीद हो गये है. और एक जवान ने रायपुर लाते समय दम तोड़ दिया. जिससे शहीद जवानों की संख्या 12 पहुंच गई है. और 6 जवान घायल है. गंभीर घायल जवानों को रायपुर लाया गया है. घायलों को रामकृष्ण और बालाजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये मुठभेड़ सुकमा के चिंतागुफा के बुर्कापाल क्षेत्र में हुई है.

सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान रोड निर्माण कार्य में सहयोग के लिए लगे थे. जवानों की रोड ओपनिंग पार्टी चिंतागुफा के जंगल में गयी थी. उसी दौरान बुर्कापाल के पास नक्सलियों ने एंबुश लगाकर फायरिंग शुरू कर दी. जिसमें ताजा जानकारी मिलने तक 12 जवान शहीद हुए हैं और 6 जवान घायल हुए है.

दंतेवाड़ा रेंज के डीआईजी पी सुंदरराज ने 11 जवानों के शहीद होने की पुष्टि की थी.. फिलहाल बुर्कापाल में मुठभेड़ चल रही है. घायलों को हेलिकॉप्टर से रायपुर भेजा गया है.

मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुठभेड़ में जवानों के शहीद होने पर दुख व्यक्त किया है. और दिल्ली दौरे की सभी मीटिंग को रद्द कर दिया और शाम को नियमित विमान से रायपुर पहुंच रहे है. और रात 8 बजे सीएम आवास में उच्चस्तरीय बैठक बुलाई है.