सोनू ने मुंडवाया सिर, मौलवी बोला- अब पहनो जूतों की माला और घूमो पूरा देश, तब देंगे पैसे

633
सोनू निगम की ओर से किए अजान ट्वीट पर बवाल अभी थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक मौलवी ने आज फतवा जारी करते हुए कहा था कि जो कोई भी सोनू निगम का सिर मुंडवाएगा उसे मैं 10 लाख रुपए दूंगा। इसके बाद दो बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जहां सोनू निगम ने अपनेआप को पाक साफ बताते हुए कहा कि मेरा मकसद किसी भी धर्म की बेइज्जती करना नहीं था वहीं 45 मिनट बाद अपना सिर मुंडवाकर वो मीडिया के सामने आ गए। इसके बाद मौलवी ने कहा कि अभी मेरी एक शर्त पूरी हुई है, 10 लाख रुपए तैयार हैं। लेकिन फटे जूतों की माला पहनकर पूरे देश में घूमना होगा। उधर औरंगाबाद के बाद अब पानीपत में भी सिंगर सोनू निगम  के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। उनके खिलाफ ये शिकायत धारा 294,295,295A,296,500 और 501 के अंतर्गत दर्ज की गई है।
बता दें कि सोनू निगम ने हाल ही में मस्जिद में होने वाली अजान को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खूब बुरा-भला किया और ट्रोल किया।
सोनू निगम ने अपने अजान वाले ट्वीट में लिखा था कि अजान की लाउस्पीकर से आने वाली आवाज से उनकी नींद खराब होती है। ये अजान विवाद तब और गहरा गया जब पश्चिम बंगाल की माइनॉरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसिडेंट सैयद शा अली अल कादरी ने सोनू निगम के खिलाफ फतवा जारी किया कि जो भी सोनू निगम का मुंडन कर और जूतों की माला पहनाकर देशभर में घुमाएगा, उसे 10 लाख रुपए इनाम दिया जाएगा।