हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी कि लखनऊ में गोली लगने से मृत्यु। भगवा कपड़े पहने थे दो हमलावर

707
  • लखनऊ : हिन्दू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घायल को गम्भीर हालत में हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।
कमलेश तिवारी

शुक्रवार को हिंदू महासभा के नेता कमलेश तिवारी की उनके कार्यालय में ही गोरी मारकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि भगवा कपड़े पहने दो हमलावर हाथ में मिठाई के डिब्बा लेकर कार्यालय में घुसे। बातचीत के बाद अचानक मिठाई के डिब्बा में छिपाकर लाए रिवॉल्वर और चाकू से हमला बोल दिया। वारदात को अंजाम देकर भाग निकले। गोली की आवाज से अफरा-तफरी मच गई। घटना में गंभीर रूप से जख्मी कमलेश तिवारी को आननफानन में ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सी सी टीवी से ली गई फोटो

उधर, पुलिस हमलावारों की तलाश मे लगी है।
कमलेश तिवारी की पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ विवादित बयान देने के मामले में गिरफ्तारी हुई थी। वह जमातन पर रिहा चल रहे थे। इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने अभी हाल ही में इन पर लगी राष्ट्रीय सुरक्षा कानून(रासुका) को हटाई थी