हीरोइनों संग रिक्शा चलाकर पहुंचे डॉक्टर मशहूर गुलाटी सुनील ग्रोवर का ‘पटाखा’ के सॉन्ग लॉन्च पर धमाका

600

नई दिल्ली: कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) का हर अंदाज अपने आप में कमाल है. सुनील ग्रोवर ने कपिल शर्मा (Kapil Sharma) के साथ कॉमेडी शो से दस्तक दी थी, और उनकी ‘गुत्थी’ अवतार सुपरहिट हो गया था. उसके बाद वे डॉक्टर मशहूर गुलाटी बने और सबका दिल जीतने में कामयाब रहे. फिर प्रोफेसर एलबीडब्ल्यू तो ‘आईपीएल’ के दौरान खूब सुपरहिट रहा. अब सुर्खियां बटोर रही है उनकी आने वाली फिल्म ‘पटाखा (Pataakha).’ फिल्म में वे एकदम अनोखे अवतार में नजर आ रहे हैं और जब कल ‘पटाखा’ का पहला सॉन्ग ‘बलमा’ लॉन्च हुआ तो उन्होंने फिल्म की हीरोइनों के साथ धमाकेदार अंदाज में रिक्शा चलाते हुए एंट्री मारी.