हुड्डा ने खट्टर पर साधा निशाना, कहा- ‘रोम जलता रहा और नीरो बांसुरी बजाता रहा’

513

चंडीगढ़: हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने डेरा सच्चा सौदा के मामले में राज्य की मनोहर लाल खट्टर सरकार पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि इस मामले में सरकार की कार्यप्रणाली पर यह कहावत चरितार्थ होती है कि ‘‘रोम जलता रहा और नीरो बांसुरी बजाता रहा.’’

हुड्डा ने आरोप लगाया कि खट्टर सरकार अपना ‘‘राजधर्म’’ निभाने में असफल रही और लोगों का इस पर अब भरोसा नहीं रहा, इसलिए इस सरकार को सत्ता से हट जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि इससे पहले भी सरकार स्वयंभू बाबा रामपाल और जाट आरक्षण आंदोलन के मामले से सही तरीके से निपटने में नाकाम रही.

हुड्डा ने आरोप लगाया कि डेरा मामले से सरकार जिस प्रकार निपटी है, उसके लिए यह कहावत सही है, ‘‘रोम जलता रहा और नीरो बांसुरी बजाता रहा.’