होली एवं शब-ए-बरात को लेकर पतौना ओपी में शांति समिति की बैठक।

643

 

7 मार्च २०२२ को बिस्फी प्रखंड क्षेत्र के पतौना ओ पी परिसर में होली एवं शब ए बरात शांति पूर्ण रूप से मनाने को लेकर, बेनीपट्टी पुलिस निरीक्षक रंजीत कुमार निराला एवं सीओ श्रीकांत सिन्हा की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
सभा को सम्बोधित करते हुए इंस्पेक्टर निराला ने कहा के पर्व के आर में उपदर्व फ़ैलाने वाले व्यक्ति को किसी भी सूरत में बख्सा नहीं जायेगा। उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा के किसी भी तरह की वयवधान उत्पन्न होने पर तुरंत थाना को सूचित करें पुलिस तवरित कारयवाई करेगी।


शांति समिति की इस बैठक में ओ पी थाना प्रभारी प्रहलाद शर्मा , ऐएसआई पूर्ण प्रताप सिंह , मुखिया संघ अध्यक्ष वसिष्ट नारायण झा , सरपंच संघ अध्यक्ष रहमत आलम , क्षेत्र संख्या 12 से जिला परिषद ताजुद्दीन एवं अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।