अंतरराष्ट्रीय पैरा तैराक शम्स आलम का नया रिकॉर्ड, 20वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी में हासिल किए 2 गोल्ड और एक सिल्वर।

1215

तौहीद अली की रिपोर्ट: बंगलौर में आयोजित 20 वीं राष्ट्रीय पैरा तैराकी चैंपियनशिप का आयोजन 21 व 22 मार्च को किया गया, जिसमे बिहार के मधुबनी ज़िला के निवासी शम्स आलम शैख ने भी हिस्सा लिया, पहले के कई रिकॉर्ड और मेडल अपने नाम कर चुके शम्स आलम ने बंगलौर में आयोजित राष्ट्रीय पैरा तैराकी में भी इतिहास रचा है।

बंगलौर में आयोजित नेशनल चैंपियनशिप में शम्स आलम ने एक नए राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ 2 स्वर्ण और 1 रजत पदक जीता है।
100 मीटर फ्रीस्टाइल और 50 मीटर बटरफ्लाई में 2 स्वर्ण और 150 मीटर मेडले कैटेगरी में रजत पदक जीता। ऑलम का एक विशेष मूल्य है क्योंकि वे तीन महीने के प्रशिक्षण के बाद आए थे।

शम्स आलम शैख ने कहा के,पिछले कुछ वर्षों में, हमारे पास (राष्ट्रीय स्तर पर) कोई प्रतिस्पर्धा नहीं थी। इसलिए मैं खुश था कि हम प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं। पिछले दो-तीन महीनों में मैंने जो भी प्रयास किया, उसका पूरा भुगतान किया है।