अत्यन्त सराहनीय कार्य कर रहीं – सना ख़ान

543

 नई दिल्ली संवाददाता: साउथ दिल्ली स्थित सामाजिक संस्था “राहत वेलफेयर फॉउन्डेशन” की चेयरपर्सन सना ख़ान सामाजिक कार्यों में सक्रिय भूमिका में नजर आती रहीं हैं I वर्तमान में वह दो परियोजनाओ को गंभीरता से संचालित कर रहीं हैं – पहला निर्धन बच्चों को शिछित करने हेतु इनके द्वारा चलाया जा रहा श्रम विहार स्लम स्थित राहत क्रिएटिव स्कूल, जहाँ तक़रीबन ड़ेढ़ सौ गरीब बच्चे निःशुल्क अध्ययन कर रहे हैं जिससे कम से कम इन नौनिहालों का भविष्य उज्ज्वल हो सकेI इन सभी बच्चों को कोर्स बुक्स, ड्रेसेस, स्वेटर तथा जूते -मोज़े आदि भी पूरी तरह मुफ़्त प्रदान किया जा रहा है वहीँ दूसरी परियोजना के अंतर्गत यह ग़रीब महिलाओ व लड़कियों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु ड्रेस-मेकिंग व फैशन डिजायनिंग ट्रेनिंग सेन्टर का संचालन कर रहीं हैं, जहाँ वर्तमान में करीब २० महिलाओ को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है I बातचीत में सना ख़ान ने बताया कि वह पिछले सात वर्षो से जनकल्याण का कार्य करती आ रहीं  हैं  तथा इसमे कभी-कभी उदार व्यक्तियों द्वारा मदद भी मिल जाती है जिन्हे वह धन्यवाद ज्ञापित करती हैं इस अवसर पर उन्होंने अपने सभी सहयोगियों का आभार भी व्यक्त किया I