अनुशासनहीनता पर एयर इंडिया का वरिष्ठ अधिकारी निलंबित

477

नई दिल्ली: एयर इंडिया ने अपने एक अधिकारी को अनुशासनहीनता के मामले में निलंबित कर दिया है. घरेलू उड़ान में सीट को लेकर एक यात्री के साथ अधिकारी के विवाद के बाद यह कदम उठाया गया. अधिकारी और यात्री के बीच विवाद के कारण दिल्ली-अमृतसर की एयर इंडिया की यह उड़ान आधा घंटे से अधिक देरी से उड़ान भर पाई थी. एयर इंडिया ने बयान में कहा कि हाल ही में दिल्ली – अमृतसर की उड़ान के दौरान एक वरिष्ठ अधिकारी की यात्री से व्यावसायिक श्रेणी की सीट को लेकर विवाद हो गया था. विवाद के कारण उड़ान करीब 33 मिनट देरी से रवाना हुई.

एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक प्रदीप सिंह खरोला ने मामले में सख्त संदेश जारी करते हुए कर्मचारियों से अनुशासन के उच्च मानकों का पालन करने का आग्रह किया है. बयान में कहा कि किसी भी कर्मचारी चाहे वह किसी भी पद पर हो अथवा किसी भी कार्यक्षेत्र में हो अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.