अपराधियों का बढ़ा मनोबल, राईस मिल मालिक से मांगी 50 लाख की रंगदारी

469
सहरसा में अपराधियों का मनोबल फिर से बढ़ने लगा है। अपराधियों ने राईस मिल मालिक से 50 लाख की रंगदारी की मांग की है। न देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है।

सहरसा [जेएनएन]। सहरसा के अर्राहा गांव में संचालित जनता राईस मिल के मालिक से बदमाशों ने 50 लाख की रंगदारी मांगी है। मंगलवार को बाइक से पहुंचे बदमाशों ने रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। वहीं, पुलिस की ओर से ठोस पहल नहीं किए जाने के विरोध में लोगों ने बैजनाथपुर-सोनवर्षा मुख्य सड़क मार्ग को जाम कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। राईस मिल के संचालक भवेश कुमार ने बताया कि रविवार की शाम अज्ञात बदमाशों ने राईस मिल के सामने हवा में तीन-चार चक्र फायङ्क्षरग की थी। फायरिंग की सूचना सूचना पुलिस को उसी दिन लिखित रूप से दी गई। परंतु पुलिस ने इस दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया। मंगलवार की सुबह बाइक से बदमाश नवीन यादव अपने अन्य दो साथी के साथ करीब 10:30 में पहुंचा। तीनों बदमाश ने कहा कि दो दिनों के अंदर 50 लाख की रंगदारी देनी होगी। कहा कि नहीं देने पर तुमको और तुम्हारे पूरे परिवार को जान से मार देंगे। धमकी के बाद सभी बदमाश हथियार लहराते हुए भाग निकले। घटना की जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को मिली सभी आक्रोशित हो गए और सोनवर्षा-बैजनाथपुर सड़क मार्ग को जाम कर दिया। करीब पांच घंटे तक जाम रहने से लोगों को काफी परेशानी हुई। जाम कर रहे लोग राईस मिल मालिक को सुरक्षा देने, बदमाशों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। सड़क जाम करने वालों पर भी प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।
सुबोध कुमार विश्वास, प्रभारी एसपी, सहरसा