अपर समाहर्ता ने बिस्फी में जाति आधारित गणना कार्य का किया निरीक्षण

361

अपर समाहर्ता ने जाति आधारित गणना कार्य का किया निरीक्षण

अपर समाहर्ता नरेश झा ने नूरचक पंचायत में चल रहे जाति आधारित गणना कार्य का निरीक्षण किया।अपर समाहर्ता ने वार्ड संख्या 13 में प्रगणक द्वारा किये गये मकानों की सूचीबद्ध (नंबरिंग) का भौतिक निरीक्षण किया।पर्यवेक्षक,प्रगणक द्वारा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली। बीडीओ मनोज कुमार को प्रतिदिन पर्यवेक्षकों के साथ नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया। कहा कि गणना के दूसरे सप्ताह में हर हाल में भवन नंबरिंग का काम पूरा हो जाना चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।नरेश झा ने कहा कि किसी का नाम छूटे नहीं।और फर्जी नाम भी जुटे नहीं इस पर ध्यान देने की जरूरत है। निरीक्षण के बारे में पूछे जाने पर बताया कि बीडीओ मनोज कुमार के द्वारा गणना से संबंधित कार्य ठीक से कराया जा रहा है। इस अवसर पर कल्याण पदाधिकारी मो सैफुल्लाह,पर्यवेक्षक देवनारायण चौधरी, वरीय शिक्षक राजेश कुमार झा,सुधीर मंडल, प्रगणक संजय कुमार भी मौजूद थे।