अफगानिस्तान : तालिबान का शीर्ष कमांडर चार अन्य आतंकियों समेत ढेर

430

काबुल: अफगानिस्तान के कुंदूज प्रांत में चलाए गए सुरक्षा अभियान के तहत रविवार को चार आतंकवादी ढेर हो गए जबकि दो घायल हो गए.

मारे गए आतंकवादियों में एक तालिबान का शीर्ष कमांडर भी है. अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, “सुरक्षाबलों ने कला-ए-जाल जिले में तालिबान के ठिकाने पर हमला किया, जिसमें कुख्यात कमांडर मावलावी इस्माइल सहित चार आतंकवादियों की मौत हो गई. “

कुछ दिन पहले खबर आई थी कि अमेरिका, अफगानिस्तान में 3,500 अतिरिक्त सैनिकों की तैनाती करेगा, जिसके बाद युद्धरत देश में तैनात उसके कुल सैनिकों की संख्या बढ़कर 14,500 हो जाएगी.