दुबई: अबू धाबी में एक भारतीय प्रवासी साढ़े 17 करोड़ रुपये से ज्यादा की लॉटरी जीतकर करोड़पति बन गया है. गल्फ न्यूज की खबर के अनुसार, अबू धाबी में रहने वाले सुनील माप्पत्ता कृष्णन कुट्टी नैयर ने एक करोड़ दिरहम का दूसरा सबसे बड़ा इनाम जीता है, जिसका मूल्य करीब 17 करोड़ 68 लाख रुपये है. खबर के मुताबिक, 500 दिरहम की लॉटरी टिकट के साथ इसमें लोग भाग लेते हैं. टिकट की कीमत में योगदान देने वाले एक साथी ने बताया कि केरल निवासी नैयर इनाम की राशि को अपने तीन दोस्तों के साथ बांटेंगे.
पीछले साल भी फरवरी के महीने में लॉटरी के एक टिकट ने दुबई के एक भारतीय की किस्मत बदल दी थी. मामूली सा स्टोरकीपर इस लॉटरी के बाद करोड़पति बन बैठा. दुबई ड्यूटी फ्री के लकी ड्रॉ में उसे दस लाख डॉलर (तकरीबन छह करोड़ 70 लाख रुपये) की एक बड़ी रकम मिली थी.
आजेश पद्मनाभन दुबई ड्यूटी फ्री ‘मिलेनियम मिलीनायर’ प्रोमोशन की सूची में शामिल हो गया था, जब दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर ड्रॉ में सीरीज 235 में उसका टिकट संख्या 1584 इनाम के लिए चुना गया.