अब एटा में मासूम के साथ रेप और हत्या, दरिंदगी की इन 9 घटनाओं पर हर कोई शर्मसार

811

नई दिल्ली: देश में मासूम बच्चियों के साथ दरिंदगी थमने का नाम नहीं ले रही है. उत्तर प्रदेश के एटा में भी 8 साल की बच्ची के साथ रेप और हत्या का मामला सामने आया है. इस घटना में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस आगे की जांच कर रही है. पिछले 10 दिन के अंदर मासूम बच्चियों के साथ रेप की कई वारदातें सामने आ चुकी हैं. कई लोग आप रेप के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग करने लगे हैं. दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल तो अनशन पर बैठ गई हैं.

पुलिस ने सोमवार को बताया कि बच्ची शनिवार को खेराना गांव में एक सामुदायिक कार्यक्रम से लौट रही थी, तभी 48 वर्षीय व्यक्ति उसे एक सुनसान स्थान पर ले गया और रेप किया. उन्होंने बताया कि बच्ची के परिवार की ओर से कल दर्ज कराई गई प्राथमिकी के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की तफ्तीश की जा रही है.​

एक ओर जहां पूरा देश दुष्कर्म की घटनाओं को लेकर उद्वेलित है, वहीं बिहार के सीवान जिले के गोरेयाकोठी थाना क्षेत्र में भी एक दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़िता के पड़ोसी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. ​

बिहार के पटना में रविवार को एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह घटना जीपीओ गोलंबर के पास रात 12.30 बजे हुई. ​

बाहरी दिल्ली के अमन विहार इलाके में एक लड़की के साथ हैवानियत का मामला सामने आया है. एक सिरफिरे लड़के ने 19 साल की लड़की को अगवा किया और उसे 10 दिन तक बंधक बनाकर रखा. इस दौरान उसके साथ रेप किया और जमकर मारपीट भी की. फिलहाल आरोपी फरार है.​

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में 23 साल की छात्रा के साथ गैंगरेप और उसका अश्लील वीडियो बनाने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि फेसबुक पर बने दोस्त ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस घटना को अंजाम दिया है. ​

कठुआ और उन्नाव में रेप की खबरों के बाद एक बार फिर से इंसानियत और रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है. इस बार मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक सौतेले बाप ने 9 साल की मासूम के साथ कथित बलात्कार किया है.