अमेरिका का रूस को कड़ा संदेश, कहा- सैन फ्रांसिस्को में दूतावास बंद करे रूस

644

वाशिंगटन: अमेरिका और रूस के संबंधों में आई खटास कम होने का नाम नहीं ले रही है. अमेरिका ने रूस से सैन फ्रांसिस्को में अपने वाणिज्य दूतावास और वाशिंगटन तथा न्यूयॉर्क में दो सौध इमारतों को बंद करने को कहा है. इसे मॉस्को द्वारा अपने देश में अमेरिकी राजनयिक स्टाफ में काफी कमी करने पर जैसे को तैसा प्रतिक्रिया के तौर पर देखा जा रहा है.

डोनाल्ड प्रशासन द्वारा बदले का कदम रूस की ओर से मॉस्को में अमेरिकी राजनयिकों की संख्या 100 तक कम करने के हफ्तों बाद आया है. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने जुलाई में 755 अमरीकी राजनयिकों को रूस छोड़ने को कहा था. विदेश विभाग के प्रवक्ता हीथर नॉर्ट ने कहा कि अमेरिका रूसी सरकार द्वारा रूस में हमारे राजनयिक मिशन को कम करने के फैसले को पूरी तरह से लागू करेगा. हमारा मानना है कि यह कार्रवाई अनुचित है और दोनों देशों के बीच रिश्तों के लिए हानिकारक है.

बता दें कि राष्ट्रपति चुनावों में कथित हस्तक्षेप के आरोप पर अमरीका ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिए थे और कई रूसी राजनयिकों को देश से बाहर जाने को कहा था.